जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड के दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत दो कोरोना संक्रमित मरीजों की निगेटिव रिपोर्ट आई है. इसके बाद उन्हें अस्पताल से फल देकर विदा किया गया. इस मौके पर अस्पताल के सभी कर्मी मौजूद रहे.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामस्वरुप चौधरी ने कहा कि दिग्विजय सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड केयर यूनिट टीम यहां आने वाले संक्रमित मरीजों की 24 घंटे बेहतर देखभाल करते हैं. मरीजों के स्वास्थ्य का उचित ख्याल रखा जाता है. बुधवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीज और गुरुवार को 2 संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ठीक हुए मरीजों को घर भेज दिया.