बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: वज्रपात से 2 बच्चों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग - जमुई में वज्रपात

जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने अंचलाधिकारी और बीडीओ से आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग की है.

वज्रपात से 2 बच्चों की मौत
वज्रपात से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Apr 26, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:32 PM IST

जमुई: जिले में वज्रपात की वजह से दो अलग-अलग जगह पर 2 बच्चों की मौत हो गई. बताया जाता है कि पहली घटना खैरा प्रखंड के खरहुई बरियारपुर की है. वहीं, दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव की है.

वज्रपात से 2 बच्चों की मौत
बता दें कि दिलीप ठाकुर का 15 वर्षीय बेटा सतीश ठाकुर रविवार की सुबह शौच करने गया था, इसी दौरान बज्रपात होने से वह बेहोश हो गया. स्थानीय ग्रामीणों सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पारो मांझी का बेटा टार्जन मांझी (12) अमारी गांव के पास मवेशी चरा रहा था. तभी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

पेश है एक रिपोर्ट

आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष सुभाष सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों ने अंचलाधिकारी और बीडीओ से आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग की है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details