बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः अवैध बालू लदे 3 ट्रैक्टर के साथ 2 चालक गिरफ्तार - jamui news

जमुई में गश्ती पर निकले जमादार और दो टाइगर मोबाइल के जवानों ने 3 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. इसके साथ ही 2 ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं एक ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.

jamui
jamui

By

Published : Jul 30, 2020, 12:55 PM IST

जमुईःटाउन थाना क्षेत्र में जिला गश्ती पर निकले जमादार और दो टाइगर मोबाइल के जवानों ने 3 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. मौके से 2 चालक को गिरफ्तार किया. वहीं एक चालक फरार हो गया.

3 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त
मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए जमुई आदर्श थाने के जमादार परमानंद सिंह ने बताया कि दिवा गस्ती पर निकले थे. दो अपाची सवार टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ अमरथ से मनियद्दा के तरफ जा रहे थे. तभी नीमनवादा गांव के पास तीन बालू लदे ट्रैक्टर को आते देखा. तभी ट्रैक्टर चालक भागने लगे. तभी हमलोगों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा. दो चालक तो पकड़े गए, लेकिन एक चालक मौके से फरार हो गया.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक चालक फरार
वहीं, ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायत की जा रही थी कि दिन-रात अनवरत अवैध बालू निकासी कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गांव के रास्ते पहुंचाया जाता है. इसी दौरान गश्ती पर निकले जमादार परमानंद सिंह और टाइगर मोबाइल के जवान ने 3 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details