जमुई:खेसर गांव निवासी शंकर यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित रहीश यादव और सूरज यादव ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों आरोपियों ने उस वक्त आत्मसमर्पण किया जब पुलिस उसके घर की कुर्की जब्ती कर रही थी. इससे पूर्व पुलिस आरोपित माहो यादव और सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
बीते अगस्त 2019 को भूमि विवाद में चचेरे भाई टुनटुन यादव, जोगी यादव और सूरज यादव समेत अन्य ने मिलकर खेत की जोताई करने से मना करते हुए शंकर यादव की पत्नी के साथ मारपीट कर रहे थे. पत्नी को छुड़ाने गए पति शंकर यादव की आरोपितों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में पत्नी किरण देवी के बयान पर टुनटुन यादव, पप्पू यादव, जोगी यादव, सूरज यादव, सुरेंद्र यादव, रहीस यादव, माहो यादव, धारो यादव समेत आठ लोगों के विरुद्ध सिकंदरा थाना में केस दर्ज कराया गया था. वहीं 4 आरोपी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं.