जमुईः बिहार के जमुई जिले में शिक्षक राजकुमार राम के परिवार से नक्सली पोस्टर चिपका चस्पा कर 11 लाख नकद और कंबल मांगने के मामले (Levy Sought from Teacher in Jamui ) को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में 2 आरोपियों को वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार (2 Accused Arrested In Jamui) कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के लोहजरा निवासी कैलाश तूरी को बांका जिले के बेलहर से गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे आरोपी सुरेश तूरी को उसके घर धर्मपुर से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख
"प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शिक्षक राजकुमार राम से रंगदारी मामले में मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के लोहजरा निवासी कैलाश तूरी और धर्मपुर निवासी सुरेश तूरी को गिरफ्तार किया गया. टीम में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण और जिला सूचना इकाई की पुलिस अधिकारी शामिल थे."-डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ
क्या है मामलाः नक्सली संगठन का पर्चा खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी शिक्षक राजकुमार राम के घर पर बीते 7 दिसंबर को चस्पाया गया था. पोस्टर में उसके पुत्र शिक्षक धर्मेंद्र राम से 11 लाख रुपए की लेवी और कंबल की मांग करते हुए धमकी देकर लिखा गया था. संगठन को मजबूत करने के लिए 11 लाख नकद और 200 कंबल जल्द नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. धमकी वाले (Naxalites threatened in Jamui) पोस्टर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जमुई-मुंगेर-बांका-भागलपुर जोनल कमिटी छपा हुआ था.
परिवार ने ली राहत की सांसः एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दें कि धमकी वाले पोस्टर आने के बाद से शिक्षक का पूरा परिवार दहशत में था. मामले में कार्रवाई के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. वहीं मामले में पुलिस की ओर से अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया कि यह मामला नक्सली संगठन से जुड़ा है या नहीं.