बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में शिक्षक से मांगी लेवी: दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख नकद.. 200 कंबल देने की धमकी दी थी

Jamui News बिहार के जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शिक्षक के घर नक्सली पर्चा चिपकाकर 11 लाख लेवी मांगने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है. पढ़ें पूरी खबर

डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ
डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ

By

Published : Dec 29, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 5:12 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले में शिक्षक राजकुमार राम के परिवार से नक्सली पोस्टर चिपका चस्पा कर 11 लाख नकद और कंबल मांगने के मामले (Levy Sought from Teacher in Jamui ) को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामले में 2 आरोपियों को वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार (2 Accused Arrested In Jamui) कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के लोहजरा निवासी कैलाश तूरी को बांका जिले के बेलहर से गिरफ्तार किया. जबकि दूसरे आरोपी सुरेश तूरी को उसके घर धर्मपुर से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-जमुई में बदमाशों ने रंगदारी में मांगी 20 लाख, नहीं दिए तो लूट लिए 5 लाख

"प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शिक्षक राजकुमार राम से रंगदारी मामले में मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के लोहजरा निवासी कैलाश तूरी और धर्मपुर निवासी सुरेश तूरी को गिरफ्तार किया गया. टीम में खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान, झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण और जिला सूचना इकाई की पुलिस अधिकारी शामिल थे."-डॉ. राकेश कुमार, जमुई एसडीपीओ

क्या है मामलाः नक्सली संगठन का पर्चा खैरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी शिक्षक राजकुमार राम के घर पर बीते 7 दिसंबर को चस्पाया गया था. पोस्टर में उसके पुत्र शिक्षक धर्मेंद्र राम से 11 लाख रुपए की लेवी और कंबल की मांग करते हुए धमकी देकर लिखा गया था. संगठन को मजबूत करने के लिए 11 लाख नकद और 200 कंबल जल्द नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. धमकी वाले (Naxalites threatened in Jamui) पोस्टर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जमुई-मुंगेर-बांका-भागलपुर जोनल कमिटी छपा हुआ था.

परिवार ने ली राहत की सांसः एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भेज दिया है. बता दें कि धमकी वाले पोस्टर आने के बाद से शिक्षक का पूरा परिवार दहशत में था. मामले में कार्रवाई के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. वहीं मामले में पुलिस की ओर से अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया कि यह मामला नक्सली संगठन से जुड़ा है या नहीं.


Last Updated : Dec 29, 2022, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details