जमुई:जिले मेंमोबाइल चार्ज लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से एक नाबालिग झुलस गया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में नाबालिग की मौत हो गई. वहीं मोबाइल चार्ज लगने के दौरान हुई घटना की जानकारी के बाद आसपास के इलाके में दहशत व्याप्त है.
जमुई: मोबाइल चार्ज लगाने के दौरान नाबालिग झुलसा, इलाज के दौरान हुई मौत - मोबाइल चार्ज में लगाने के दौरान मौत
जिले में मोबाइल चार्ज लगाने के दौरान एक नाबालिग को करंट लग गई. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.
करंट से झुलसा नाबालिग
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी ढोड़ी मांझी का 15 वर्षीय पुत्र अपने घर में मोबाइल को चार्ज में लगा रहा था. तभी अचानक कटे तार में विद्युत प्रवाह होने के कारण नाबालिग झुलस गया. परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान नाबालिग की मौत हो गई.
खेत में काम करने गए थे परिजन
इस मामले को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि घर के सभी सदस्य पास के खेतों में काम कर रहे थे. तभी आसपास के लोगों ने बताया कि पुत्र को करंट लग गया है. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.