जमुई:बिहार के जमुई में सड़क हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं. जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग एनएच 333 स्थित गंगटा के पास यह हादसा हुआ है. दरअसल, बुधवार की दोपहर सुल्तानगंज से गंगा स्नान कर लौट रहे यात्रियों से भरे एक मैजिक वाहन में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे मैजिक वाहन पर सवार कुल 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Jamui News : जमुई में सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, बाइक की ठोकर से गेंद की तरह उछला, देखें VIDEO
हादसे में 15 लोग घायल:स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. सभी घायलों की पहचान हो गई है. इनमें जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत बघमा गांव निवासी विवेक कुमार, सरिता देवी, मथुरा यादव, पनमा देवी, बटन यादव, लालू कुमार, नीरज कुमार, साजन कुमार, टिपनी देवी, सुनील कुमार, रानी देवी, अंजनी कुमारी, सुधीर यादव, गणेश कुमार और नंदन यादव का नाम शामिल है.
कैसे हुआ हादसा?: बताया जाता है कि सभी लोग गंगा स्नान के लिए मैजिक वाहन पर सवार होकर सुल्तानगंज गए थे. लौटने के क्रम में दोपहर जमुई-मुंगेर मुख्य मार्ग स्थित गंगटा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मैजिक वाहन पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल लाया गया और घटना की जानकारी लक्ष्मीपुर थाने को दी गई.
"सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है"- राजवर्धन कुमार, थानाध्यक्ष, लक्ष्मीपुर थाना