जमुई:सिकंदरा-लखीसराय रोड स्थित शर्मा मार्केट में दो आभूषण दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए. घने कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि जिले में बीते कुछ दिनों से घना कोहरा और भीषण ठंड होने के कारण ज्यादातर व्यवसायी समय से पहले अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर घर लौट जाते हैं.
वहीं, मंगलवार की रात इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के लखीसराय रोड स्थित शर्मा मार्केट में ओम पार्वती ज्वेलर्स और गुनगुन ज्वेलर्स का शटर काटकर नकद सहित 15 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. वहीं, गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक भोनू वर्मा ने बताया कि उनके दुकान से 120 ग्राम सोने सहित 10 लाख रुपए के आभूषण और नकद की चोरी हुई है. वहीं शिव पार्वती ज्वेलर्स के मालिक विनोद वर्मा ने बताया कि उनके दुकान से लगभग 2 किलो चांदी और सोने के गहने सहित पांच लाख नकद रुपए की चोरी हुई है.