बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: दुकान का शटर काटकर नकद सहित 15 लाख के जेवर की चोरी - जमुई मे चोरी

सिकंदरा-लखीसराय रोड स्थित शर्मा मार्केट में दो आभूषण दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए. घने कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है.

jewellery stolen in jamui
jewellery stolen in jamui

By

Published : Jan 20, 2021, 7:19 PM IST

जमुई:सिकंदरा-लखीसराय रोड स्थित शर्मा मार्केट में दो आभूषण दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए. घने कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि जिले में बीते कुछ दिनों से घना कोहरा और भीषण ठंड होने के कारण ज्यादातर व्यवसायी समय से पहले अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर घर लौट जाते हैं.

वहीं, मंगलवार की रात इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने सिकंदरा थाना क्षेत्र के लखीसराय रोड स्थित शर्मा मार्केट में ओम पार्वती ज्वेलर्स और गुनगुन ज्वेलर्स का शटर काटकर नकद सहित 15 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. वहीं, गुनगुन ज्वेलर्स के मालिक भोनू वर्मा ने बताया कि उनके दुकान से 120 ग्राम सोने सहित 10 लाख रुपए के आभूषण और नकद की चोरी हुई है. वहीं शिव पार्वती ज्वेलर्स के मालिक विनोद वर्मा ने बताया कि उनके दुकान से लगभग 2 किलो चांदी और सोने के गहने सहित पांच लाख नकद रुपए की चोरी हुई है.

ये भी पढ़ें:-पटना: तेजस्वी के नेतृत्व में इको पार्क से गर्दनीबाग धरना स्थल रवाना हुए शिक्षक अभ्यर्थी

जल्द होंगे अपराधी गिरफ्तार
वहीं घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाने के थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साक्ष्य के आधार पर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details