जमुई: बिहार के जमुई में बालू उठाव को लेकर देर रात से ही सड़कों पर महाजाम (Traffic Jam in Jamui) बना हुआ है. जमुई-चकाई मार्ग पर सोनो चौक के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी है. बालू के लिए ट्रक, टंपर जैसे व्हीकल्स की लंबी कतार लगी हुई है. इसके चलते वाहन रात से ही सड़कों पर खड़े हैं. ये जाम 15 किलोमीटर तक लगा है. हालांकि जाम की सूचना के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास किया लेकिन वाहन एक दूसरे में एसे गुत्थम-गुत्था हैं कि उन्हें निकाला नहीं जा सका है.
जमुई के सोनो थाना इलाके में लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम, बालू उठाव वाले ट्रकों से ट्रैफिक व्यवस्था फेल
बिहार के जमुई में 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस जाम की वजह से राजगीर, पटना, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर आदि जिलों के लोग रास्ते में कई घंटे से फंसे हुए हैं. जाम की वजह बालू उठाव में लगे वाहन बताए जा रहे हैं.
जमुई के सोनो थाना इलाके में लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम
ये भी पढ़ें- VIDEO: सिवान में लग्जरी कार से शराब की लूट, जाम में गाड़ी छोड़कर भागा ड्राइवर
देवघर और अन्य जिले (झारखंड) की ओर जाने-आने वाले मुख्य मार्ग NH-333 (Sono Thana Area on NH 333) पर ये जाम लगा है. इससे बिहार के जमुई, राजगीर, पटना, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर आदि जिलों की ओर के रास्ते ठप पड़ गए हैं. प्रशासन भी जाम हटाने में नाकाम दिख रहा है.