जमुई: झारखंड के रांची से मोकामा आ रहे एक मिनी ट्रक के जरिए तेरह लाख रुपये के विदेशी शराब की खेप को पुलिस ने पकड़ा है. तस्कर इस ट्रक को जमुई के रास्ते मोकामा ले जा रहे थे. तस्कर को उत्पाद पुलिस ने सोनो के पास से गिरफ्तार किया है.
जमुई: ट्रक में तहखाना बनाकर ले जा रहे 13 लाख के शराब बरामद - jamui news
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान पलामू जिले के रामबचन सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बताया जाता है कि रविवार की देर शाम उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक शराब तस्कर द्वारा झारखंड के रांची से मिनी ट्रक के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को वाहन के अंदर तहखाना बनाकर उसे रांची से मोकामा ले जाया जा रहा है. सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस में एक टीम बनाकर जांच के लिए जमुई-चकई मुख्य मार्ग के सोनो गांव के पास जांच टीम लगाया गया. जहां जांच के बाद एक मिनी ट्रक को सोनो पैट्रोल पंप के पास रोककर जब उसकी जांच की गई. तो उसके अंदर तहखाना बनाकर ला रहे 129 कार्टन शराब को जब्त कर लिया.
वहीं, जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान पलामू जिले के रामबचन सिंह के 37 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, जब्त शराब की कीमत बाजारों में 13 लाख रुपये बताई जा रही है.