जमुई(चकाई):जिले में श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई. जिसमें करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार 4 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
जमुईः श्रद्धालुओं से भरे पिकअप वैन ने पेड़ में मारी टक्कर, दर्जनभर लोग घायल - Jamui news in hindi
चकाई थाने क्षेत्र अंतर्गत सरोन-बकसिला मार्ग पर प्रतापपुर गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन ने पेड़ में टक्कर मार दी. जिससे दर्भनभर लोग घायल हो गए, इसमें चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
चकाई थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन बंगाल स्थित वर्धमान जा रही थी. इसी क्रम में चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोन-बकसिला मार्ग पर प्रतापपुर गांव के पास रात करीब 12 बजे हादसा हो गया. घायलों ने बताया कि वर्धमान के न्यू केंद्रा कोलियरी से पूजा करने जलप्पा स्थान आए थे. पूजा के बाद लौटने के दौरान वैन पेड़ से टकरा गई. उन्होंने बताया कि चालक ने शराब पी रखी थी और गाड़ी काफी तेज चला रहा था. इसी दौरान उसने संतुलन खो दिया और घटना हो गई.
ये लोग हुए घायल
जानकारी के अनुसार घायलों में बिपिन यादव, हीरा यादव, विजय यादव और शंभू यादव गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, महेश यादव, कन्हैया यादव, मादुल यादव, छोटू यादव, मकेश्वर यादव, दिनेश यादव, राजू यादव और जादो यादव को भी मामूली चोटें आईं हैं.