जमुईःनगर परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताललगातार जारी है. नगर परिषद न तो इसका समाधान ढ़ूढ़ने का प्रयास कर रहा है और न सफाई कर्मी झुकने को तैयार हैं. इसी क्रम में सोमवार को सफाई कर्मियों ने मुख्यालय स्थित जय हिंद धर्मशाला ने जूलूस निकाला. साथ ही जूलूस नारेबाजी करते हुए कचहरी चौक पहुंचा.
परिषद के मुख्य गेट पर जड़ा ताला
कचहरी चौक पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों ने अपने नेता उमेश भगत के नेतृत्व में नगर परिषद अध्यक्ष रेखा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार और नगर परिषद के प्रधान सहायक त्रिपुरारी ठाकुर का पुतला फूंका. इन लोगों पर सफाई कर्मियों ने कदाचार का आरोप भी लगाया है. इसके बाद सभी कर्मी नारे लगाते हुए नगर परिषद कार्यालय तक गए और परिषद के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.