बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सरकार के आदेश पर 1075 जीविका दीदी बना रहीं हैं मास्क - Corona in Jamui

सरकार के आदेश पर इस साल भी जीविका दीदीयां मास्क बनाने में जुट गईं हैं. जमुई में करीब 1000 से ज्यादा जीविका दीदियां अलग-अलग केंद्रों में मास्क बना रहीं हैं.

जमुई
जमुई

By

Published : Apr 29, 2021, 5:03 PM IST

जमुई: राज्य सरकार के आदेश के बाद जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों में मास्क बनाने का काम जोर-शोर के साथ शुरू कर दिया गया है. कोरोना महामारी से बचाव की जिम्मेदारी एक बार फिर से जीविका समूह की दीदियों ने कमान संभाल ली है.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू

हर एक दिन सैकड़ों मास्क बना रहीं हैं जीविका दीदीयां
जिले के विभिन्न प्रखंडों के संकुल संघ में दीदियों ने मास्क बनाना आरम्भ कर दिया है. इस कार्य के लिए जिले की विभिन्न शाखाओं में 1075 दीदियां फेस मास्क का निर्माण कर रही हैं. प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, लक्ष्मीपुर के मटिया स्थित कर्त्यव्य संकुल संघ में समूह की 35 दीदियों ने मास्क बनाना शुरू कर दिया है.

इसके अलावा प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, खैरा के गोपालपुर में मुस्कान संकुल संघ, झाझा स्थित अधिकार संकुल संघ, सिकंदरा के अधिकार संकुल संघ, बरहट स्थित एकता संकुल संघ, सोनो के परिवर्तन संकुल संघ, चकाई स्थित प्रगतिशील संकुल संघ, इस्लामनगर अलीगंज के पहल संकुल संघ, गिधोर के नारीशक्ति संकुल संघ में दीदियों द्वारा फेस मास्क का निर्माण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details