जमुई:एक तरफ जहां टीकाकरण (Vaccination programme) को लेकर लोगों के बीच भ्रम फैला है, वहीं दूसरी तरफ जिले के गिद्धौर प्रखंड के गूगुलडीह निवासी 105 वर्षीय महिला हेमिया देवी ने कोरोना का टीका लगवाकर उदाहरण पेश किया है.
जमुई में 105 वर्ष की हेमिया देवी ने टीका केंद्र जाकर लिया पहला डोज - 105 वर्ष की हेमिया देवी ने लिया टीका
जमुई के गिद्धौर प्रखंड के गूगुलडीह निवासी 105 वर्षीय महिला हेमिया देवी ने कोरोना का टीका लिया. हेमिया देवी ने 105 वर्ष में टीका लगवाकर औरों के लिए नजीर पेश करने वाली जिले की पहली महिला हैं.
ये भी पढ़ें :कोविशील्ड की 2 लाख 52 हजार और को-वैक्सीन की 1 लाख डोज पहुंची पटना
उत्साह के साथ महिला ने लगवाया कोरोना का टीका
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि औरों के लिए नजीर पेश करने वाली 105 वर्षीय महिला द्वारा कोरोना का टीका काफी उत्साह के साथ लगवाया है. जमुई के जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिए. ताकि वो इस वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से खुद को बचा सकें.
जिले में 105 वर्ष की पहली महिला जिन्होंने लिया टीका
जिले के गिद्धौर प्रखंड के गूगुलडीह निवासी 105 वर्षीय महिला हेमिया देवी जिले की 105 वर्ष की पहली महिला हैं, जिन्होंने वैक्सीन ली है. जबकि देश में जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर निवासी 120 वर्षीय धोली देवी कोरोना का टीका लगवाने वाली सबसे उम्रदराज महिला हैं.