जमुई: जिले की चकाई पुलिस ने रविवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा स्थित लछुआडीह गांव में भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी महुआ शराब बरामद किया है.
यह भी पढ़ें:-पटना में खाकी वर्दी फिर हुई दागदार, घर में घुसकर जबरन 80 हजार लेने का आरोप
दर्जनों शराब भट्टियों को किया गया ध्वस्त
चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि लछुवाडीह गांव में बड़े पैमाने पर महुआ शराब बनाकर बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एक पुलिस टीम बनाकर गांव में छापेमारी की गई. जहां से अस्सी लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. वहीं शराब बनाने के उपयोग में आने वाला बर्तन, ड्रम, जावा महुआ जब्त किया गया है. इस दौरान दर्जनों शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया है.