जमुई: जिले में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा हैं. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते खतरनाक कदम पर जल्द से जल्द विराम लगाने को लेकर झाझा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल जांच शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में 106 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया, जिसमें से 10 लोग संक्रमित पाए गए.
जमुई में 106 लोगों की कोरोना जांच, 10 पॉजिटिव
जमुई जिले में सोमवार को शिविर लगाकर 106 लोगों की कोरोना जांच की गयी. जिसमें 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सभी को होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है.
10 लोग पाए गए पॉजिटिव
जिले के झाझा रेफरल अस्पताल प्रंबंधक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचायत स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है. फतेहपुर गांव में 10 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन संक्रमित मरीजों को घर पर होम क्वारंटीन रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीज और उनके परिजनों के बीच भी दवा का वितरण किया गया है. इसके अलावा लोगों को निर्देश दिया गया कि वे लोग अपने अपने घरों मे ही रहें.
लोगों को किया गया जागरूक
अस्पताल प्रबंधक ने ग्रामीणों को भी जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते चेन को रोका जा सकता है. इसके लिए सभी को लाॅकडाउन का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन, मास्क लगाना इन सभी महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है.