जमुई:बिहार के जमुई में वज्रपात के कहर ने कोहराम मचा दिया है. वज्रपात से जिले में 6 बच्चे समेत 10 लोग झुलस गये. घटना चकाई थानाक्षेत्र के मोगला टांड गांव में रविवार की देर शाम हुई. जमुई में रविवार को जमकर बारिश हुई. आसमानी बिजली से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में अब तक 10 लोग झुलस कर घायल हो गये. सभी का रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें से 3 घायलों को देवघर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें : जमुई: वज्रपात ने मचाया कोहराम, 11 की मौत, 4 झुलसे
बेल के पेड़ के नीचे छिपे थे:वहीं परिजनों ने बताया कि अचानक गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई. जिससे बचने के लिए ये सभी लोग मोगला टांड गांव स्थित बेल के पेड़ के नीचे जा खड़े हुए. बेल पेड़ के नीचे सभी पानी से बचने के लिए छिपे थे. इसी बीच बेल पेड़ पर अचानक ठनका गिरने से सभी लोग झुलस कर घायल हो गए. वज्रपात में 6 बच्चे सहित 10 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायल सुनील यादव, तुलसी यादव, सत्यनारायण यादव, अमित कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, साधु यादव, कर्ण कुमार एवं प्रिंस कुमार का इलाज चकाई रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
चार की हालत गंभीर:सीओ राकेश रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया किवहीं एक अन्य घायल सूरज साह का इलाज जमुआ में चल रहा है.जहां चार की हालत गंभीर होने पर 3 को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया है. जबकि एक को जमुआ ले जाया गया.
"वज्रपात की चपेट में आने से 6 बच्चे सहित कुल 10 लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल लाया गया है. जहां चार की हालत गंभीर होने पर 3 को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेजा गया है. जबकि एक को जमुआ ले जाया गया."- राकेश रंजन, सीओ