जमुई:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. होली पर्व में शराब बेचने के लिए लाये गए 26 बोतल शराब के साथ सदर थाने की पुलिस ने लगमा गांव से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में कार से 334 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार
शराब बरमाद
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम सदर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि होली में बेचने के लिए लगमा निवासी राजेश मंडल की ओर से शराब मंगाई गई है.
सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस ने लगमा निवासी के घर में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने कुल 26 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
शराबबंदी के बाद भी नहीं लग रही रोक
बता दें कि प्रदेश में पूर्व शराब बंदी है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. प्रशासन और सरकार इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा पाने में सफल नहीं हो रही है.