बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में 26 बोतल शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार - जमुई में शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. ऐसे में आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

1 तस्कर गिरफ्तार
1 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 4:55 PM IST

जमुई:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. होली पर्व में शराब बेचने के लिए लाये गए 26 बोतल शराब के साथ सदर थाने की पुलिस ने लगमा गांव से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की है.

ये भी पढ़ें-कैमूर में कार से 334 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार

शराब बरमाद
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम सदर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि होली में बेचने के लिए लगमा निवासी राजेश मंडल की ओर से शराब मंगाई गई है.
सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस ने लगमा निवासी के घर में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने कुल 26 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं, तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

शराबबंदी के बाद भी नहीं लग रही रोक
बता दें कि प्रदेश में पूर्व शराब बंदी है. यहां शराब के निर्माण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. प्रशासन और सरकार इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा पाने में सफल नहीं हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details