बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: जमीन विवाद में चली गोली से 1 शख्स घायल, गंभीर हालत में PMCH रेफर - सिकंदरा थाना क्षेत्र

शुक्रवार की शाम सुरेंद्र महतो अपने 2 एकड़ जमीन पर खेती करवा रहे थे. आरोप है कि तभी उपेंद्र सिंह अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर सुरेश महतो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

जमीन विवाद को लेकर चली गोली
जमीन विवाद को लेकर चली गोली

By

Published : May 9, 2020, 1:14 PM IST

जमुई:सिकंदरा थाना क्षेत्र के दरखा गांव में 2 एकड़ जमीन के विवाद में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. बता दें 20 सालों से उपेंद्र सिंह और सुरेश महतो के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर कोर्ट ने 2 महीने पहले ही घायल सुरेश महतो के पक्ष में फैसला सुनाया था.

गंभीर हालत में पटना पीएमसीएच रेफर
शुक्रवार की शाम सुरेंद्र महतो अपने 2 एकड़ की जमीन पर खेती करवा रहा था. आरोप है कि तभी उपेंद्र सिंह अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ वहां पहुंचकर सुरेश महतो पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें सुरेश महतो के बाएं हाथ में गोली लगी है, वहीं, उसके चेहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में लगे गोली के छर्रे से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां प्रारम्भिक ईलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी के बाद सिकंदरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. वहीं, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details