बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 1 की मौत, 2 घायल - Road accident in Jamui

बरहट थाने क्षेत्र अंतर्गत एनएच-333 पर बनगामा गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूरसा घायल हो गया. वहीं सड़क निकारे बैठी एक महिला भी हादसे की चपेट में आकर घायल हो गई. पवन दास - घायल, डॉ. देवेंद्र कुमार - चिकित्सक

जमुई
जमुई

By

Published : Aug 29, 2020, 2:37 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 6:58 AM IST

जमुईः जिले में स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं. घटना बरहट थाने क्षेत्र अंतर्गत एनएच-333 परबनगामा गांव के पास की है. टक्कर इतनी जोरदार थी की स्कॉर्पियो और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र ककनचोर निवासी लेखा रविदास के रूप में हुई है. जबकि थाना क्षेत्र के सुंदरता निवासी सुखदेव दास घायल हुए हैं. दोनों बाइक से लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहे थे. तभी जमुई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई.

पेश है रिपोर्ट

सड़क निकारे घर के बाहर बैठी महिला भी घायल
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो असंतुलित होकर सड़क निकारे घर के बाहर बैठी महिला को धक्का मार दिया. जिससे वह भी घायल हो गई. महिला का नाम अंजलि बताया जा रहा है. घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक फरार हो गया.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

Last Updated : Aug 29, 2020, 6:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details