गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सोमवार को चेन्नई से लौटे दो युवकों को स्टेशन पर कोल्ड ड्रिंक खरीद कर पीना भारी पड़ गया. अमुमन गर्मी से राहत पहुंचाने वाला ये ड्रिंक्स इन युवकों (Youths Sick After Drinking Cold Drink In Gopalganj) के लिए जानलेवा सबित हुआ. कोल्ड ड्रिंक पीते ही इन्हें खून की उल्टी होने लगी और देखते ही देखते दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया. जानकारी के अुनसार दोनों युवक फिलहाल खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार होने पर शिक्षा मंत्री सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अधिकारी
कोल्ड ड्रिंक पीते ही बिगड़ी हालत: बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के रहने वाले शैलेंद्र कुमार महतो और रमेश महतो चेन्नई में रह कर काम करते थे. सोमवार को वे ट्रेन से शेर रेलवे स्टेशन उतरे और गर्मी से राहत पाने के लिए पास की दुकान से दो कोल्ड ड्रिंक खरीदी. कोल्ड ड्रिंक पीते ही दोनों की हालत बिगड़ने (Youths returned from Chennai deteriorated in Gopalganj) लगी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
'चेन्नई में रहकर स्टील फैक्ट्री में काम करते थे. हमलोग सोमवार को अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी सिंधवलिया बाजार पर देर शाम रुक कर एक मिठाई दुकान से कुछ मिठाईयां खरीदी और कोल्ड ड्रिंक्स पीने की इच्छा हुई तो मिठाई के दुकानदार से ही एक आधा लीटर का कोल्ड ड्रिंक्स ले लिया. उसके बाद उसे पीते ही तबीयत बिगड़ने लगी'- रमेश महतो, पीड़ित