गोपालगंजःमांझा थाना क्षेत्र के बलूही गांव के पास बाढ़ के पानी में डूबने से दो दोस्त की मौत हो गई. मृतक कोइनी गांव निवासी भीखू मालिक के पुत्र शिव कुमार माली और गुलदार यादव के पुत्र सूरज चौधरी बताए गए हैं. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डूबने से दो दोस्त की हुई मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि माझा थाना क्षेत्र के कोइनी गांव निवासी तीन दोस्त बाढ़ देखने के लिए बलुही गांव गए थे. तभी एक दोस्त का पैर पानी में फिसल जाने के कारण वह गहरे खाई में चला गया. जिससे बचाने के लिए उसके दोनों दोस्तों ने भी छलांग लगा दी. लेकिन उसमें से एक और युवक डूबने लगा और पानी के तेज धारा में दोनों बहने लगे. इसे देख तीसरा युवक किसी तरह तैरकर पानी से बाहर निकला और परिजनों को सूचना दी.