गोपालगंजः जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम दम तोड़ती हुई नजर आ रही है. विभाग बेरोजगारों को रोजगार देने के लक्ष्य को पूरा नहीं कर रहा है. इसके साथ ही बैंक भी उनको रोजगार लोन नहीं दे रहा है. ऐसे में युवा कभी उद्योग विभाग तो कभी बैंक के चक्कर लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य नई स्वरोजगार उपक्रमों, परियोजनाओं, सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना करते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है.
पिछले 5 सालों में 147 लोगों को ही मिला लोन
जिले में उद्योग के आंकड़ो पर अगर गौर करे तो पिछले 5 सालों में कुल 190 लक्ष्य निर्धारित किया गया था. विभाग ने कुल 866 प्राप्त आवेदन को बैंकों को भेजा था. बैंकों ने 164 आवेदकों को ही स्वीकृति प्रदान की थी. जिसमें से अब तक महज 147 लोगों को ही लोन प्राप्त हो सका है.