गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र के भड़कुईया गांव में एक 35 वर्षीय युवक का शव उसके घर के कमरे से (Youth Suspicious Death In Gopalganj) बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे में शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. जिसके बाद शव को फंदे से नीचे उतरा गया. मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले. जिस कारण यह मामला संदिग्ध बन गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें:Gopalganj News: संपत्ति विवाद में बेटा बना बाप के खून का प्यासा, चाकू गोदकर किया जख्मी
दो दिन पहले पत्नी से हुई थी लड़ाई:मृतक की पहचान भड़कुईया गांव निवासी देवेंद्र राम के रूप में हुई है. दो दिन पहले उसकी अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद देवेंद्र राम के साले उनके घर पहुंचे और उनकी पत्नी और पांच बच्चों को लेकर अपने घर चले गए. इस बीच सोमवार को देवेंद्र राम के साले को फोन पर सूचना मिली की उनके जीजा का फंदे से लटकता हुआ शव मिला है. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र राम के शव को फंदे से नीचे उतार दिया.
यह भी पढ़ें:Purnea Crime: लॉज में किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों का आरोप- 'साथ में रह रहे लड़के ने की हत्या'
मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान:मृतक देवेंद्र राम के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की मां अपने दूसरे बेटे के साथ पंजाब में रहती है. जिसने फोन कर पुलिस को बताया कि उनके बेटे की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.