बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज - युवक पर चाकू से हमला

गोपालगंज में बदमाशों ने युवक को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया.

youth stabbed in gopalganj
youth stabbed in gopalganj

By

Published : Dec 26, 2020, 4:46 PM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के तिरबीरवा गांव के पास नामजद बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां चिकित्सकों की देख-रेख में उसका इलाज चल रहा है.

युवक पर चाकू से हमला
बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक निवासी साहिल कुमार चौरसीया अपने घर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए नामजद बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान युवक के पेट में चाकू लगने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने हमला क्यों किया इसका पता अभी नहीं चल पाया है.

सदर अस्पताल में भर्ती
स्थानीय लोगों की नजर जब युवक पर पड़ी तो, उसे उठाकर तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. जख्मी युवक के भाई विजय चौरसिया ने बताया कि आरोपी युवक आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं. आए दिन किसी न किसी से मारपीट करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details