गोपालगंजः जिले के उचकागांव प्रखंड के नवादा परसौली गांव निवासी अफसर अली की नामजद आरोपी ने पिछले माह गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं हत्या के एक माह बीतने के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई. जिसके कारण परिजन मृतक के लिए न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं.
एक युवक की गोली मारकर हत्या
दरअसल पिछले 14 अगस्त को उचकागांव प्रखंड के नवादा परसौनी गांव निवासी अनवर हुसैन के पुत्र अफसर अली को नामजद बदमाशों ने यादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं मृतक के परिजनों ने इस हत्या में नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव निवासी मो. काशीम के पुत्र जाकिर हुसैन और सफी आलम को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करावाया था. लेकिन घटना के काफी दिन बीतने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. वहीं परिजन लगातार अधिकारियों के दरवाजे खटखटा कर न्याय की गुहार लगा चुके है. बावजूद आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके है.
न्याय की गुहार लगा रहे परिजन
ईटीवी भारत जब पीड़ित परिवार के पास पहुंचा तब परिजनों में एक आशा की किरण जगी. आंखों में आंसू हाथ में कागज का टुकड़ा और गोद में मासूम को लिए मृतक की पत्नी अपने किस्मत पर आंसू बहा रही है. बूढ़े मां बाप के आंसू थम नहीं रहे है. पिता फफक-फफक कर रो रहे है और पूरा परिवार न्याय की आस में टकटकी लगाए हुए है.
दर-दर की ठोकरे खा रहे परिजन
इस परिवार के पास अब आंसू बहाने के सिवा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है. जिससे हत्यारों को सजा दिला सके. ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक के पिता ने बताया कि मेरा बेटा विदेश में नौकरी करता था. वहीं पर उसकी मुलाकात भितभेरवा गांव निवासी जाकिर से हुई थी, जाकिर ने उसे झांसे में लेकर बिजनेस करने के बहाने लाखों रुपये ले लिए. इसके बाद बिजनेस नहीं की. जब मेरे बेटे ने पैसे की मांग की तब वह आज कल दौड़ाता रहा.
जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी
इसी बीच 14 मार्च को मेरा बेटा जब अपनी गर्भवती पत्नी को डॉक्टर से दिखाने गोपालगंज गया था, तभी जाकिर ने उसे पैसे देने के बहाने ले जाकर मंगलपुर पुल के पास गोली मार हत्या कर दी. वहीं इस संदर्भ में एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी चल रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.