बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तराखंड त्रासदी में गोपालगंज के हथुआ का युवक लापता - young man became a victim of destruction

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर टूटकर ऋषि गंगा नदी में गिरने से आई तबाही का शिकार गोपालगंज जिले के हथुआ थाना अंतर्गत सोहागपुर निवासी विजय प्रसाद भी हो गए. सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

गोपालगंज
गोपालगंज

By

Published : Feb 8, 2021, 7:28 PM IST

गोपालगंज: जिले के हथुआ थाने के सोहागपुर के विजय प्रसाद उर्फ नेमधारी उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आये प्रलय का शिकार हो गए. इस आपदा के बाद से वो लापता है. वे बिजली परियोजना में कार्यरत थे. कंपनी के ड्राइवर ने परिजनों को इसकी सूचना देने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
लापता विजय प्रसाद की पत्नी रमिता देवी तीन बच्चों के साथ गांव पर ही मां बाप के साथ रहती है. इस घटना के बाद उनका भी रो-रोकर बुरा हाल है. उनके दरवजे पर ग्रामीणों की भीड़ का जमावड़ा लग गया. वहीं, उनकी पत्नी के भाई ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उनकी तलाश की जाए.

गांव में मचा कोहराम

बिजली परियोजना में थे कार्यरत
बता दें कि उत्तराखंड में करीब सात साल बाद फिर से एक बार जलप्रलय हुआ है. जिसमें देवभूमि तपोवन में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा में एक बार फिर प्रलय रूप धारण कर लिया. जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के लापता होने की खबर है. जिसमें हथुआ थाने के सोहागपुर गांव का विजय कुमार उर्फ नेमधारी प्रसाद तपोवन के बिजली परियोजना में कार्यरत थे. जिनका पता नहीं चल पा रहा है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

कल शाम परियोजना के ड्राइवर ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद कल से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. विजय प्रसाद के दो लड़के और एक 6 माह की बेटी है. उनकी पत्नी और बूढ़ी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. नेमधारी घर का एकलौता कमाने वाला था. उसका एक छोटा भाई मानसिक तौर पर बीमार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details