बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में पड़ोसी के साथ तीन लाख रुपए लेकर घर से निकला था युवक, सड़क किनारे से बरामद हुआ शव - गोपालगंज में युवक का शव बरामद

गोपालगंज में युवक की हत्या (Youth murdered in Gopalganj) कर दी गई. सड़क किनारे से युवक का शव बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना जिले के गोपालगंज थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर.

युवक का शव बरामद
युवक का शव बरामद

By

Published : Nov 10, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:40 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में युवक का शव बरामद (Dead body of youth found in Gopalganj) किया गया है. घटना जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के पास की है. जहां सड़क किनारे से युवक का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- बक्सर में अज्ञात शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

युवक का शव बरामद: मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के लाक्षपुर गांव निवासी मजिस्टर चौहान के बेटा राजू चौहान के रूप में की गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंपकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक एक कट्ठा जमीन लिखवाने के लिए तीन लाख रुपये लेकर अपने पड़ोसी के साथ गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर घर से निकला था.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: दोपहर में ग्रामीणों द्वारा उसका शव राजापुर के पास पड़ा हुआ देखकर पहचान की और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव को उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसके पास रखे तीन लाख रुपये गायब हैं और जिसके साथ वह पैसा लेकर गए थे, उसका भी कोई पता नहीं चल रहा है. परिजनो ने आशंका जाहिर किया है, कि उसकी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: जानकारी के अनुसार मृतक दो भाईयों में छोटा था. वह दुबई में रहकर कारपेंटर का काम करता था. 20 दिन पहले घर आया था. जानकारी के अनुसार युवक घर से तीन लाख रुपए लेकर अपने पड़ोसी के साथ घर से निकला था. जिसके बाद किसी ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पुहंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


Last Updated : Nov 10, 2022, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details