गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में युवक का शव बरामद (Youth Dead Body Found In Gopalganj) किया गया है. नगर थाना क्षेत्र में पूर्व वार्ड सचिव जावेद अली की चाकू गोदकर हत्या कर शव को धान के खेत में फेंका हुआ बरामद किया गया है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुटी है. मामला तिरबीरवा गांव का है.
ये भी पढ़ें-सिवान में अज्ञात महिला का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद गला रेतकर हत्या की आशंका
गोपालगंज में युवक की हत्या: दरअसल यह मामला गोपालगंज के तीरबिरवा गांव का है. जहां बीते गुरुवार की रात को पूर्व वार्ड सचिव जावेद अली खाना खाने के बाद अपने घर में सोया हुआ था. जिसके बाद उसके मोबाइल पर कॉल आया और जिसके बाद उसने कॉल रिसीव करते हुए घर से बाहर निकला और फिर देर रात होने के बावजूद अपने घर वापस नहीं आया.
घर नहीं लौटने पर परिवार की चिंता बढ़ी:जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी फिर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई. इधर परिजन तलाश ही कर रहे थे कि युवक का शव कोटवा और तीरबिरवा गांव के बीच पुल के पास धान के खेत में पाये जाने की सूचना मिली. मृतक की पहचान तीरबिरवा गांव निवासी जावेद मुस्तफा के रूप में की गई है.
पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया: मृतक युवक के परिजनों ने शक के आधार पर गांव के ही एक युवक के घर पर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया, बुझाया और मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ में जुटी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक वार्ड नम्बर 11 का वार्ड सचिव था. बीते डेढ़ माह पहले वह कतर से घर वापस आया था. उसके मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें -वैशाली में डबल मर्डर, पति-पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या