बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राशन वितरण कर बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे युवा, सामाजिक संगठन भी सक्रिय

सिवान में एक तरफ बाढ़ तो दूसरी तरफ कोरोना कहर बरपा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन तो मदद कर ही रही है. साथ ही सामाजिक संगठन के युवा कार्यकर्ता भी जगह-जगह पर मदद के लिए आगे आ रहे हैं और लोगों को राहत सामग्री बांट रहे हैं.

SIWAN
SIWAN

By

Published : Aug 2, 2020, 1:35 PM IST

सिवान:बिहार में बाढ़ की त्रासदी से लोग परेशान हैं. सिवान के अलावे गोपालगंज में भी बाढ़ आने से कई घर बेघर हो गए हैं. यहां तक की लोग खाने-पीने के मोहताज हो गए हैं. ऐसे में लोगों की मदद के लिए कई संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता आगे आ रहे हैं.

मदद के लिए आगे आ रहे सामाजिक संगठन
शनिवार को सिवान में ऐसे ही एक संगठन लोगों के मदद के लिए आगे आया. इससे पहले यह संगठन गोपालगंज जिले के बाढ़ ग्रसित इलाकों में भी राहत सामग्री बांट चुकी है. लोग एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें बाढ़ जैसे त्रासदी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के जीवन बदहाल हो गया है. लोग अपना घर छोड़ पेड़ों के नीचे जीवन बिता रहे हैं.

बाढ़ पीड़ितों की मदद करते लोग

ऐसे में जब कोई संगठन या सामाजिक कार्यकर्ता लोगों के मदद के लिए आगे आते हैं तो उनके लिए एक उम्मीद की किरण दिखती है. वही कार्य सिवान जिले के एक समाजिक संगठन के कार्यकर्ता कर रहे हैं. इस संगठन के कार्यकर्ता सब अलग-अलग गांवों में जाकर राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

लोगों की मदद करने का प्रयास लगातार रहेगा जारी
इस बाबत संगठन के अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि आज के समय में जिस तरह गांव के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. वह बहुत ही दयनीय है. हमारा लगातार प्रयास रहेगा कि लोगों की मदद करते रहें ताकि दो वक्त की रोटी मिलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details