बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: कौशल विकास केंद्र में ऑफिस बॉय ने लगाई फांसी, सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस - दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB की रिपोर्ट कहती है कि 2019 में देश में 1.39 लाख से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की. उसमें 67 फीसदी युवा वयस्क मतलब 18 से 45 साल के थे. गोपालगंज में देर रात एक युवक ने कौशल विकास केंद्र में खुदकुशी कर ली है.

युवक ने लगाई फांसी
युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 24, 2021, 5:53 PM IST

गोपालगंज : नगर थाना (City ​​Police Station) क्षेत्र के श्री रामनगर मोहल्ला स्थित दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र (Deen Dayal Upadhyay Skill Development Center) में एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक हथुआ थाना (Hathua police station) क्षेत्र का रहने वाला रोहन कुमार (Rohan Kumar) था, जो केंद्र में ऑफिस बॉय का काम करता था.

ये भी पढ़ें- कैमूर: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कौशल विकास केंद्र में खुदकुशी
हथुआ थाना (Hathua police station) क्षेत्र के बड़ा कोइरौली गांव निवासी हरेंद्र साह (Harendra Sah) का 19 वर्षीय पुत्र पिछले 6 माह से दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र में ऑफ़िस बॉय का काम करता था. देर रात उसने अपने कमरे में जाकर पंखे में रस्सी का फंदा बना आत्महत्याकर ली. सुबह जब कर्मचारियों ने गेट खोला तो शव फंदे से लटका देखा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- मनाने के बाद भी नहीं मानी पत्नी, पति ने फांसी लगाकर दे दी जान

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
ऑफिस के कर्मियों ने नगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. रोहन के खुदकुशी की खबर मिलते ही परिवार वालों को रो-रोकर बुरा है.

ये भी पढ़ें- मधेपुरा: Boys Hostel में मिला लड़की का शव, लिव इन में रहने वाला लड़का फरार

रोहन ने क्यों की खुदकुशी?
रोहन ने ऑफिस में फांसी क्यों लगाई यह अब तक साफ नहीं हो सका है. पुलिस सीसीटीवी और रोहन के पहचान वालों से पूछताछ कर रही है. रोहन के खुदकुशी की वजह क्या है. यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन देश में हर साल करीब 70-80 हजार लोग फांसी लगाते हैं.

2019 में 1.39 लाख लोगों ने दी जान
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB की रिपोर्ट कहती है कि 2019 में देश में 1.39 लाख से ज्यादा लोगों ने खुदकुशी की. उसमें 67 फीसदी युवा वयस्क मतलब 18 से 45 साल के थे. 2019 में 74,629 लोग यानी 53.6% ने फांसी लगाकर जान दी. इससे पहले 2018 में 89,407 युवाओं ने खुदकुशी की.

2018-2019 के आंकड़े...

अपराध 2018 2019
हत्या 2934 3138
अपहरण 9935 10707
दुष्कर्म 651 730
दंगा 10276 7262
चोरी 30916 34971
लूट 1731 2398
डैकती 280 391
दहेज हत्या 1107 1120

ABOUT THE AUTHOR

...view details