गोपालगंज:सदर अस्पताल में युवाओं की टोली दिन रात मरीजो का नि:स्वार्थ भाव से सेवा और सहायता कर रही है. इनकी ओर से किए गए कार्यों से मरीज राहत की सांस ले रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को भी मदद मिल रही है.
दरअसल, कोरोना महामारी में जहां अपने भी अपनों का साथ छोड़ दे रहे हैं. वैसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो जान हथेली पर रख कर अंजान लोगों की मदद कर मानवता धर्म का पालन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह की तस्वीरें गोपालगंज सदर अस्पताल में देखने को मिली है, जहां युवाओं की टोली मरीजों की सेवा और सहायता में लगी हुई है.
नि:स्वार्थभाव से कर रहे हैं सेवा
कोरोना वॉरियर मोहित कुमार ने बताया कि लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से सदर अस्पताल की व्यवस्था काफी चरमरा गई थी, जिसको देखते हुए युवाओं ने एक टोली बनाई और गोपालगंज डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी से मिलकर मरीजों की सेवा और सहायता के लिए अनुमति लेकर कार्य शुरू कर दिया. जिले में लगभग 25 कोरोना वॉरियर विभिन्न जगह कार्य कर रहे हैं. मरीजों की समस्या को ले कर अलग-अलग शिफ्ट वाइज 24 घंटे अस्पताल नि:स्वार्थ सेवा भाव से लगे हैं.