गोपालगंज:उचकागांव थाना क्षेत्र के पसौनी गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत
बताया जाता है कि अब्दुल सलीम किसी को करीब 3 लाख रुपये कर्ज के रूप में दिया था. उसी पैसे को लाने के लिए गया था. बीते देर रात वह घर आकर सो गया. सुबह जब परिजन जगाने गए तो वह नहीं उठा. परिजनो को आशंका है कि उसे किसी ने उसे जहरीला पदार्थ खिलाया होगा. जिसके बाद मौत हो गई होगी.