गोपालगंजः घोड़ा घाट गांव के पास नहर पर बने साइफन में एक युवक अचानक गिर गया. जिससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
गोपालगंजः साइफन में गिरने से युवक की मौत - siphon
ये घटना उस वक्त हुई जब युवक अपने मामा के घर उत्तर प्रदेश से लोट रहा था. इसी क्रम में घोड़ा घाट साइफन में वह गिर गया और मौत हो गई.
कुचायकोट थाना क्षेत्र के घोड़ा घाट गांव के पास नहर पर बने साइफन में अचानक एक बाइक सवार युवक गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान महुआ गांव निवासी हजूरउद्दीन मियां का पुत्र मोहम्मद एजाज के रूप में की गई. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अपने मामा के घर उत्तर प्रदेश गया था. लौटने के क्रम में घोड़ा घाट साइफन में गिर गया और मौत हो गई.
सऊदी अरब में करता था काम
स्थानीय लोगों ने सुबह साइफन में युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के लिए आस-पास के लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद युवक की पहचान एजाज के रूप में की गई. जो सऊदी में काम करता था. कुछ ही दिन पहले अपना घर आया था तभी यह हादसा हुआ. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.