गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में युवक कीतालाब में डूबने से मौत(Youth died by drowning in pond) हो गई है. बताया जाता है कि 18 वर्षीय युवक पैर धोने के लिए तलाब के पास गया था. इसी क्रम में फिसलकर वह तालाब में चला गया. इसके बाद आसपास हल्ला मच गया. मौत के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है. यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव की है.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान
पैर धोने के लिए तलाब के पास गया था युवकः गोपालपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुरा गांव स्थित तालाब में पैर धोने गए 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पाकर स्थानीय लोग तालाब के पास पहुंचे और उसके लड़के की खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद शव तालाब से बाहर निकाला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवक बिशुनपुरा गांव निवासी लोरिक यादव का 18 वर्षीय बेटा धनु कुमार के रूप में की गई.
इंटर का छात्र था मृतक: घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि मृत युवक अपने दोस्तों के साथ सुबह टहलने के लिए घर से बाहर निकला था. इसी बीच तालाब में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते वह डूबने लगा. स्थानीय लोग जब तक उसे बचा पाते तब तक वह डूब गया. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे तालाब से उसके शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक इंटर के विद्यार्थी था और दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गई परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज: नहाने के दौरान नदी में डूबने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम