गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल इस हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी स्वर्गीय कुकर साह के 26 वर्षीय बेटा छोटक कुमार यादव के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें:गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान
गोपालगंज में डूबने से मौत: दरअसल, घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सुबह अपने घर से निकलकर सड़क पर टहल रहा था. इसी बीच गांव के सड़क के किनारे स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गया. आसपास कोई नहीं होने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका और उसी में डूबने से उसकी मौत हो गई. इधर देर शाम तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तब परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: बताया जाता है कि परिजन खोजते हुए गड्ढे के पास पहुंचे. इसी बीच उसके शरीर का एक हिस्सा दिखाई दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं इस शव मिलने के बाद परिजनो में कोहराम मच गई. बताया जाता है की मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था. सभी भाईयों की शादी हो चुकी है. वह अपनी मां के साथ रहता था.