गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. अज्ञात वाहन की टक्कर से मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोग हादसे का शिकार हो गए. वहीं इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल इलाज के लिए सिधवलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के ढेंहा सुपौली गांव की घटना है.
ये भी पढ़ें: Gopalganj News: सदर अस्पताल के पैथोलॉजी सेंटर में घुस कर कर्मी की पिटाई, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत: मृतक की पहचान महम्मदपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी रमेश कुमार महतो के 21 वर्षीय बेटा राहुल कुमार के रूप में की गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक राहुल कुमार अपने फूफा सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी चंद्रदीप महतो के बेटा वीरेंद्र महतो के साथ बाइक पर सवार होकर सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहिमा किराने के सामान खरीदने जा रहे थे. इसी बीच वह जैसे ही ढेहा सुपौली गांव के पास पहुंचा, अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया.
गम में तब्दील हुआ शादी के माहौल का जश्न: इस हादसे में राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका फूफा वीरेंद्र महतो जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई और जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य सिधवलिया में ले जाया गया. जहां डाक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था. परिजनों के मुताबिक मृतक के बड़े भाई की शादी होने वाली थी. उसी सिलसिले में वह घर आया हुआ था. मृतक युवक किराना की दुकान चलाता था. किराना दुकान के समान खरीदने के लिए ही वह अपने फूफा के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर निकला था.