गोपालगंजः बिहार गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ स्थित मिरगंज हथुआ मुख्य मार्ग के बंशी बतरहां के पास देर रात एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार युवक (youth died in road accident in gopalganj) को कुचल दिया, गश्ती पुलिस ने युवक को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
यूपी के देवरिया का रहने वाला था युवकः मृतक की पहचान यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के एकडंगा पंडित गांव निवासी श्री राम सागर ठाकुर के 20 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार ठाकुर के रूप में की गई. दरअसल युवक अशोक कुमार ठाकुर के भतीजा का सत्तईसा समारोह होने वाला था, जिसका कार्ड लेकर युवक बाइक द्वारा हथुआ थाना क्षेत्र के बड़का गांव जा रहा था. तभी हथुआ थाना क्षेत्र के बंशी बतरहा गांव के पास एक अज्ञात वाहन उसे धक्का मार कर फरार हो गया. घायल अवस्था में युवक सड़क किनारे पड़ा रहा.