बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: पानी भरे गड्ढे में डूबकर युवक की मौत - गोपालगंज में युवक की मौत

गोपालगंज में गढ्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. युवक शुक्रवार को खेत में धान की रोपनी के लिए गया था. इसी दौरान वो पानी से भरे गड्ढे में गिर गया.

gopalganj
गोपालगंज में युवक की मौत

By

Published : Jun 27, 2020, 4:46 PM IST

गोपालगंज: जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत कलोपट्टी गांव में एक लड़के की पानी से भरे गड्ढे में गिरने से मौत हो गई. युवक खेत में बीज लेकर जा रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो गड्ढे में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से किशोर को दूसरे दिन पानी से बाहर निकाला गया.

गड्ढे में गिरा युवक
कलोपट्टी गांव के रहने वाले मुबारक साई का 17 वर्षीय बेटा सेराज अहमद शुक्रवार को खेत में धान की रोपनी के लिए बीज लेकर जा रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और खेत के किनारे गड्ढे में गिर गया. बता दें खेत में ईंट भट्टा मालिक ने जेसीबी से करीब 10 फीट से ज्यादा मिट्टी का कटाव किया था. जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ था. जिसमें गिरने से युवक गहरे पानी में जाकर फंस गया.

परिजनों में मचा कोहराम
परिजन स्थानीय लोगों के साथ शुक्रवार से ही उसे ढूंढ रहे थे. लेकिन पानी ज्यादा होने से उसका पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद शनिवार को भी कुछ लोग उसे ढूंढने के लिए गड्ढे में गए, तब जाकर उसका शव मिला. वहीं पानी में लापता सेराज का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

जांच में जुटी पुलिस
सेराज के पिता का आरोप है कि मिट्टी निकलने के बाद वहां बांध बनाने का प्रावधान था, लेकिन ईंट भट्ठा मालिक ने ऐसा नहीं किया. जिसकी वजह से उनके बच्चे की जान चली गयी. वहीं स्थानीय मुखिया ने बताया कि तलाबनुमा गड्ढे में लड़का फिसल के गिर गया. दो दिनों से उसकी खोज जारी थी. जिसके बाद शनिवार को उसका शव बरामद किया गया है. वहीं खेत किसकी है, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details