बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाशिंग सर्विस दुकान के बगल में था बिजली का खंभा, अचानक दुकानदार को लगा करंट और चली गई जान - Death From Electric Shock In Gopalganj

Death From Electric Shock In Gopalganj: गोपालगंज में करंट लगने से युवक की मौत हो गई है. युवक लोहे के खंभे में दौड़ रही करंट के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी जान चली गई. उधर परिजन इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2023, 11:09 AM IST

गोपालगंज:बिहार केगोपालगंज में करंट लगने से मौत हो गई है. नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास धारा प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान जादोपुर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव निवासी विरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के बेटे निरंजन कुमार श्रीवास्तव के रूप में की गई.

बिजली के खंभे के संपर्क में आने से गई जान: दरअसल घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनो ने बताया कि वह पेशे से बाइक वाशिंग सर्विस का काम करता था. रोज की तरह नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड़ के पास बाइक वाशिंग सर्विस दुकान पर गया था. ग्राहकों का बाइक वाश कर रहा था, इसी बीच वह भींगे अवस्था में मौके पर मौजूद एक बिजली खंभे के संपर्क में आ गया. जिससे 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार गुजर रही थी. उसे बिजली का तेज झटका लगा और वो बुरी तरह झुलस गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी.

बिजली विभाग की लापरवाही: सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. बताया जा रहा है कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं. वो यहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि पूर्व से ही उनके दुकान के पास मौजूद बिजली के खंभे में विद्युत प्रवाहित हो रही थी. कई बार बिजली विभाग के कर्मियों को जानकारी दी गई थी लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिससे यह हादसा हुआ. इसमें बिजली विभाग की घोर लापरवाही है.

"दुकान के पास बिजली का खंभा था जिससे करंट पास हो रहा था. बिजली विभाग के कर्मियों को पहले इसकी जानकारी दी गई थी लेकिन उनके द्वारा कुछ एक्शन नहीं लिया गया. निरंजन 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई."-परिजन

पढ़ें-Gopalganj News: महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details