गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में करंट लगने से युवक की मौत हो गई. घटना थावे थाना क्षेत्र के अमेठी खुर्द गांव की है. जहां करंट लगने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया. जिसे लोगों ने तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रतिकांत प्रसाद के 32 वर्षीय बेटा शारदानंद के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: खेत में सिंचाई के दौरान करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत: दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के अमेठी खुद गांव निवासी रतिकांत प्रसाद के 32 वर्षीय बेटा शारदानंद प्रसाद अपने घर में मोटर के तार को जोड़ रहा था. इसी बीच वह चापाकल पर हाथ रखा ही था. जिस पर पूर्व से विद्युत प्रवाहित टूटा हुआ तार पहले से गिरा हुआ था. जिसे वह देख नहीं सका. चापाकल पर हाथ रखते ही वह बुरी तरह से झुलस कर अचेत हो गया.
मोटर का तार जोड़ने के दौरान हुआ हादसा: परिजनों ने अचेतावस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पाकर परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई. बताया जाता है की बेटियों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया. मृतक पांच भाइयों में मांझील था, जो अपने घर पर ही रहकर खेती बाड़ी और आटा चक्की चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया.