बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: नहर में डूबने से युवक की मौत, NDRF की टीम ने निकाला शव - गोपालगंज में नहर में डूबा युवक

गोपालगंज में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. एनडीआरफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला है.

gopalganj
मौके पर मौजूद लोग

By

Published : Jun 29, 2020, 6:10 PM IST

गोपालगंज: कुचायकोट थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव के पास नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. वहीं शव की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को नहर से बाहर निकाला है.

शौच के दौरान हादसा
सदर प्रखंड के हरखुआ गांव के बासरोपन अंसारी का बेटा मोइल्लुदिन अंसारी नहर के पास ही घर बनाकर रह रहा था. रविवार की सुबह शौच करने के लिए वो नहर के किनारे गया था. इसी बीच पैर फिसलने के कारण वह नहर में डूब गया. स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.

मृतक का शव बरामद
इस घटना की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद सदर सीओ ने कार्रवाई करते हुए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर शव की खोजबीन शुरू की. जहां दूसरे दिन नहर से मृतक का शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details