गोपालगंजःबिहार के गोपालगंजजिले के बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर हेडफोन लागकर घूम रहे एक युवक कीट्रेन से कटकर मौत हो गई. मृतक रतन सराय गांव के सुरेश प्रसाद का बेटा युकेश कुमार था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने मामले की छानबीन की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
ये भी पढ़ेःDarbhanga News: गांजा पीकर रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील्स, ट्रेन आई और फिर..
ट्रेन से कटकर युवक की मौतः बताया जाता है कि हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ भी जुट गई और इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जख्मी हालत में उठाकर इलाज के लिए बरौली पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया.
ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैरःइसके बाद सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में परिवार के सदस्य उसे लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. परिवार के सदस्य उसे एंबुलेंस से गोरखपुर ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसकी मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि एक पैर के कट जाने के कारण उसके शरीर से काफी खून निकल गया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी.
गंभीर रूप से जख्मी था युवकःउधर युवक की मौत के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक दो भाइयों बड़ा था. युवक के परिजनों ने बताया कि युकेश गुरुवार कि देर शाम अपने घर से निकल कर रेलवे ट्रैक की ओर घूमने के लिए गया था. वह घूमने के दौरान अपने कान में हेडफोन लगाए हुए था. इसी बीच रेलवे ट्रैक से होकर एक ट्रेन गुजर रही थी. जिसकी चपेट में आकर वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसका एक पैर भी कट गया.
"घर से निकल कर रेलवे ट्रैक के पास घूम रहा था. उसी दौरान उधर से ट्रेन आई और जिसकी चपेट में वो आ गया. बुरी तरह जख्मी होकर पड़ा था. स्थानीय लोगों ने खबर दी तो हमलोग वहां पहुंचे फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया. खून ज्यादा बह चुका था, गोरखपुर ले जाने को डॉक्टर बोले, लेकिन वहां ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया"-मृतक के परिजन