गोपालगंज:मिरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव के पास से बाइक सवार युवक को बोलेरो ने जोरदार ठोकरमार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें-बिहार में हद से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर? गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंका पड़ा है ब्रांड न्यू 36 सिलेंडर
बोलेरो ने मारी ठोकर
मिरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी मृतक 20 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार भगत बाइक से शादी समारोह में उत्तर प्रदेश के लिए निकला था. इसी दौरान घर से कुछ दूर जाते ही तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
परिजनों ने उसे आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में घायल युवक की मौत हो गई. जिसके बाद युवक के शव को गोपालगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.