गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में 2 दिन से लापतायुवक का शव पोखरे से बरामद (Dead Body Recovered In Gopalganj)हुआ है. हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. थावे थाना क्षेत्र के थावे स्थित एक निजी होटल के पास पोखरे से युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव की पहचान सिवान जिले मौलेसरी चौक पटरा टोला निवासी कृष्णा प्रसाद के बेटा सूर्य कुमार के रूप में की गई. फिलहाल शव मिलने के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़े-होटल में मिली युवक-युवती की लाश, पति-पत्नी बताकर किराए पर लिया था कमरा
दो दिन से लापता युवक का शव मिला :इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के संदर्भ मे बताया जाता है कि मृतक पिछले 15 साल से पूरे परिवार के साथ थावे प्रखण्ड के विदेशी टोला स्थित एक किराए के मकान में रहता था. थावे गोलंबर के पास छोला भटूरा का व्यवसाय करता था. इस व्यवसाय में उसका भाई और पिता भी करते हैं. इसी बीच वह शुक्रवार की देर शाम अपने दुकान से निकला जिसके बाद दुबारा ना हीं दुकान पर पहुंचा और ना ही घर पर. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता सताने लगी.
व्यवसाय करता था मृतक : परिजन लगातार उसके मोबाइल पर फोन करते रहे लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई. स्थानीय थाना में भी इसकी सूचना दी गई. इसी बीच रविवार की दोपहर होटल के पास पोखरे में उसका शव देखकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान सूर्य कुमार के रूप में की गई. परिजनों ने हत्या कर शव को पोखरे में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. घरवालों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.