गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र (Mohammadpur Police Station) के बसंत छपरा गांव के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव पुलिस ने बरामद (Youth Dead Body Found In Gopalganj) किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का है.
ये भी पढ़ें-सहरसा: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी
"बसंत छपरा गांव के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिला है. युवक सिधवलिया थाना का रहने वाला था. शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच की जा रही है. मृत युवक के मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद भी मामला स्पष्ट हो पायेगा."-मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार
सनोज का भाई विदेश और हैदारबाद में रहता हैःबरामद शव की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव निवासी चंद्रिका महतो के 19 वर्षीय बेटा सनोज कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि मृतक के माता और पिता की बचपन मे ही मौत हो चुके थी. तीन भाइयों में सनोज सबसे छोटा था. एक भाई विदेश में रहता है और दूसरा हैदराबाद में रहक काम करता है. मृतक घर पर रहता था. सनोज के परिजनों ने बताया कि मृतक बुधवार की सुबह 11 बजे किसी के फोन आने के बाद बात करते हुए घर से निकल था. देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल भी बन्द आ रहा था. इसके बाद हमलोग परेशान हो गये और खोजबीन करने लगे.
ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटकते देखाःइसी बीच गुरुवार को कुछ ग्रामीण बगीचे के तरफ गए हुए थे. ग्रामीणों की नजर पेड़ से लटकते हुए युवक के शव पड़ी. शव मिलते ही आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई, देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्तकाल मोहम्मदपुर थाना को दी. सूचना पाकर मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा गया. आसपास के इलाके के लोगों ने शव की शिनाख्त की और मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की.
ये भी पढ़ें-वैशाली में सड़क किनारे मिले महिला पुरुष के शव, हत्या या आत्महत्या