गोपालगंज :अब इसे क्या कहेंगे, जिस दिन युवक की सगाई होने वाली थी, उसी दिन रेलवे ट्रैक पर तीन टुकड़ों में उसका शव मिला (Youth Dead Body Found In Gopalganj) है. परिवार में मातम पसरा हुआ है. क्योंकि घर का चिराग बुझ गया है. ये मामला बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Firing In Gopalganj: ग्राहक बनकर दुकान पर पहुंचे बदमशों ने मिठाई दुकानदार को मारी गोली
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव :थावे भटनी रेल खंड के नरकटिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक 22 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कुछ देर बाद युवक की शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र सुन्दरपट्टी गांव निवासी बीरेश सिंह के 22 वर्षीय बेटे निकेश सिंह के रूप में की गई.
'पिता का सपना, सपना ही रह गया':घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक निकेश सिंह विदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. पिता घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. पिता ने अपने बेटे की शादी के लिए कई सपने देखे थे. उन्हें यह विश्वास था कि बेटा शादी कर बहू घर लाएगा और फिर उसके घरों में खुशियां आएगी. लेकिन उनका यह सपना, सपना ही रह गया.
रात में अचानक घर से हुआ गायब : बताया जाता है कि निकेश गुरूवार को अपने पिता के साथ खाना खाकर सोया था. लेकिन अचानक एक बजे रात को वह घर से गायब हो गया. पिता की नींद जब खुली तो बेटे को बेड पर सोया नहीं देख परेशान हो उठे. काफी खोजबीन की, मोबाइल उसके बेड पर ही पड़ा रहा लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका.
तीन टुकड़ों में मिला निकेश का शव : दूसरी ओर नगर थाना पुलिस नरकटिया स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर तीन टुकड़ों में शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इस हादसे की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान की.
आज होने वाली थी सगाई :परिजनों के मानें तो आज यानी शुक्रवार को ही युवक की सगाई होने वाली थी. बेटे की मौत होने के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बता दें कि जब निकेश दो साल का था तभी उसकी मां की मौत हो चुकी थी. वह घर का इकलौता चिराग था. अब ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.