गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में शनिवार सुबह घर से निकले एक युवक का शव(youth Dead body found from field in gopalganj) गांव के ही खेत से बरामद हुआ. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र (Baikunthpur police station) के उसरी गांव की है. मृतक की पहचान उसरी गांव निवासी मोहन मांझी के 35 वर्षीय बेटे शिवदेनी मांझी के रूप में की गई है. बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, दुकान बंदकर लौट रहा था घर
धान के खेत में फेंका मिला शवः घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शिवदेनी शनिवार की सुबह अपने घर से निकला था लेकिन शाम तक वो वापस घर नहीं आया. काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका. बाद में परिजनों को किसी अनहोनी की अशंका हुई, इसी बीच रविवार की रात उसका शव घर से महज चार-पांच सौ गज की दूरी पर धान के खेत में फेंका मिला. शव की खबर लोगों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर राजेंद्र राम और एएसआई राधिका रमण प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के बाद परीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है.