बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस का सरकार पर आरोप, कहा- राजनीतिक साजिश के तहत हो रही हैं गोपालगंज में हत्याएं - rjd member jp yadav

गोपालगंज में राजद नेता जेपी यादव के परिवारों की हुई हत्या पर यूथ कांग्रेस ने संवेदना प्रकट की है. साथ ही सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की बात कही है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jun 3, 2020, 9:47 PM IST

गोपालगंज: गोपालगंज में राजद कार्यकर्ता के परिवार की हत्या पर कांग्रेस यूथ के प्रदेश महासचिव ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिलेश दयाल ने कहा कि गोपालगंज के ऊर्जावान और प्रतिभावान युवाओं की राजनीतिक साजिश के तहत हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि ये समानांतर सियासत प्रशासन के साथ मिलकर चल रही है.

दरअसल, जिले के हथुआ थाना अंतर्गत रुपंचक गांव में राजद नेता जेपी यादव के परिवार की हत्या के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. अखिलेश दयाल गोपालगंज पहुंचकर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खां के आवास पर बैठक की. साथ ही इस राजद नेता जेपी यादव से फोन के माध्यम से हत्या की पूरी जानकारी ली.

अखिलेश दयाल, प्रदेश महासचिव, यूथ कांग्रेस

कांग्रेस का प्रशासन पर आरोप
इसके बाद यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेपी यादव की परिवार की हत्या राजनीतिक साजिश के तहत की गई है. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये समानांतर के तहत काम हो रहा है, जिसका कांग्रेस जवाब देगी. अखिलेश दयाल ने आगे कहा कि यूथ कांग्रेस माथे पर कफन बांधकर हल्ला बोलेगी और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी. साथ ही उन्होंने जेपी यादव के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किए.

कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग
अखिलेश दयाल ने सरकार से पीड़ित परिवार को पचास लाख मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की है. बता दें कि इस मौके पर जिला अध्यक्ष राज किशोर और उपाध्यक्ष मुन्ना खां सहित कई कांग्रेस के नेता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details