गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र बस स्टैंड में बेहोशी की हालत में एक युवक को बरामद किया गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक चंडीगढ़ से बेतिया जा रहा था. इसी बीच नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. नशा खुरानी गिरोहों ने युवक के पास से सभी सामान और पैसे की चोरी कर ली.
सदर अस्पताल में भर्ती
बता दें जिले में नशा खुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं. आए दिन लोग इस गिरोह का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित बस स्टैंड का है. जहां बेहोशी की हालत में एक युवक को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद युवक को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज चल रहा है.