बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज - गोपालगंज नशा खुरानी न्यूज

गोपालगंज में एक युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. युवक को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह इलाजरत है.

gopalganj drug addiction news
gopalganj drug addiction news

By

Published : Jan 6, 2021, 5:34 PM IST

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र बस स्टैंड में बेहोशी की हालत में एक युवक को बरामद किया गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक चंडीगढ़ से बेतिया जा रहा था. इसी बीच नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. नशा खुरानी गिरोहों ने युवक के पास से सभी सामान और पैसे की चोरी कर ली.

सदर अस्पताल में भर्ती
बता दें जिले में नशा खुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गए हैं. आए दिन लोग इस गिरोह का शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित बस स्टैंड का है. जहां बेहोशी की हालत में एक युवक को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद युवक को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:कोविड-19 वैक्सीन को लेकर युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, CM नीतीश लगातार ले रहे अपडेट

चंडीगढ़ में करता है मजदूरी
बेहोशी की हालत में मिला युवक बेतिया जिले के नौतन थाना क्षेत्र के टेलुआ गांव निवासी शिवपूजन यादव का पुत्र मनसी यादव बताया जाता है, जो चंडीगढ़ में मजदूरी का काम करता था और अपने घर बेतिया लौट रहा था. इसी बीच गोपालगंज बस स्टैंड के पास किसी ने नशा खिलाकर उसके पास बैग में रखे सामान, मोबाइल और पैसे की चोरी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details